खुद के दम पर बना करोड़पति, अमीर बनने के बताए ऐसे टिप्‍स…

अमीर लोगों में कुछ चीजें कॉमन होती हैं. जैसे धैर्य, अनुशासन, व्‍यवस्‍थि‍त होना, शानदार आइड‍िया वाला होना और मौके को भुनाने में माह‍िर होना. कुछ लोग बचत को तवज्‍जो देते हैं, ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा पैसा बचाया जा सके. लेकिन खुद के दम पर करोड़पति बने एक शख्‍स ने अमीर बनने के ऐसे टिप्‍स दिए हैं कि आप पुराने सारे तरीके भूल जाएंगे. उन्‍होंने कहा, बचत बिल्‍कुल भी मत करो, कोई बजट मत बनाओ, बल्‍क‍ि कुछ ऐसा करो, जिससे ज्‍यादा से ज्‍यादा पैसे आ सकें.

जो कैम्बेराटो (Joe Camberato) फर्मों को कर्ज देने वाली एक कंपनी के माल‍िक हैं. अपनी मेहनत और नए आइड‍िया के दम पर महज 30 साल की उम्र में वे करोड़पति बन गए हैं. इसके लिए उन्‍होंने न तो पहले से कोई बचत की और न ही कोई पुराना फार्मूला अपनाया. उन्‍होंने नए नियम बनाए, जिससे संपत्‍त‍ि बनाने में मदद म‍िली. पहला, कभी बजट न बनाएं. क्‍योंकि यह दोधारी तलवार है. बजट बनाते समय आप खर्च में कटौती करते हैं. इससे आपकी लाइफस्‍टाइल प्रभाव‍ित होती है. आप मान‍स‍िक रूप से परेशान रहते हैं. आप कोश‍िश करते हैं कि पैसा कहां से निकाल लें. लेकिन इससे आपकी कमाई तो बढ़ी नहीं. कैम्बेराटो के मुताबिक, इसके बजाय आपको ज्‍यादा पैसा कमाने के तरीके सोचने चाह‍िए. हर पैसे को ऐसी जगह निवेश करना चाह‍िए जहां से कमाई हो सके. मैंने यही किया और 3 महीनों में मेरे पास कई गुना पैसे हो गए. मेरा हमेशा जोर अधिक कमाई के रास्ते तलाशने पर रहा है.

अपना हर पैसा काम में लगाएं
दूसरा टिप्‍स कैम्बेराटो ने दिया, अपना हर पैसा काम में लगाएं, यानी निवेश करें. उन्‍होंने कहा, अमीर लोग मानते हैं कि संपत्ति बढ़ाने की सिर्फ एक ही कुंजी है, बचत बिल्‍कुल न करें और पूरा का पूरा पैसा निवेश करें. रियल एस्टेट, स्टॉक या ज्‍यादा ब्‍याज देने वाली संपत्‍त‍ि में निवेश करें. कैम्बेराटो ने तीसरा टिप्‍स दिया, जल्‍दी शुरुआत करें और रिस्‍क लेने से बिल्‍कुल न डरें. जितनी जल्‍दी शुरुआत करेंगे, उतना ही ज्‍यादा आपके पास मौका होगा. कोश‍िश करें कि हाईस्‍कूल में पढ़ाई के दौरान ही शुरुआत करें. उसी उम्र से बचत और निवेश करना शुरू करें. भले ही कुछ पैसा ही क्‍यों न हो. कैम्बेराटो ने कहा, कम उम्र में शुरुआत का फायदा मुझे भी म‍िला. क्‍योंकि पता चल पाया कि पैसे कमाने का तरीका क्‍या है. कहां कितना रिस्‍क है.

अपने आप में निवेश करें
कैम्बेराटो ने चौथा टिप्‍स दिया, अपने आप में निवेश करें. कहीं से पैसा आए, उसे अपने ल‍िए इन्‍वेस्‍ट करें. ऐसी जगह लगाएं जहां से ज्‍यादा से ज्‍यादा पैसा आ सके. ऐसी चीजें करें, जिससे आप मानस‍िक रूप से खुश रह सकें. जो करना चाहें, वह करें. कंपनी लगाएं, कर्मचारी जुटाएं. यह सब आपको मानस‍िक ताकत देंगे और मजबूत बनने का संकल्‍प भी. चाहे शिक्षा के माध्यम से, करियर में आगे बढ़ना, या नया व्यवसाय शुरू करना, धन बनाने की एक शक्तिशाली रणनीति हो सकती है. पांचवें टिप्‍स में उन्‍होंने कहा, पैसे निवेश करके भूल न जाएं. हर पल उसे चेक करते रहें.

Back to top button