बिहार: RJD MLC से 2.50 लाख घूस लेते पकड़े गए सेंट्रल GST के असिस्टेंट कमिश्नर

सीबीआइ ने सेंट्रल GST के असिस्टेंट कमिश्नर चंदन पांडेय को ढाई लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। चंदन पांडेय राजद के विधानपार्षद से घूस ले रहे थे कि अचानक धावा बोलकर सीबीआइ ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक सीबीआइ ने चंदन पांडेय के बुद्ध मार्ग स्थित अॉफिस पर धावा बोला और रंगे हाथों राजद एमएलसी सुबोध राय से पैसे लेते गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआइ चंदन पांडेय को अपने साथ लेकर चली गई है। इस घटना से हड़कंप मच गया है।

RJD MLC से मांग रहे थे घूस, कर दी गिरफ्तारी की सेटिंग

बिहार: लीची बेवजह बदनाम, अबतक चमकी बुखार ने ले ली है 175 बच्चों की जान

जानकारी के मुताबिक राजद विधान पार्षद सुबोध राय पेश से व्यवसायी हैं। चंदन पांडेय ने उनपर टैक्स देने में गड़बड़ी का आरोप लगाया था और इसे ठीक करने के लिए लगातार घूस की मांग कर रहे थे। सुबोध राय ने इसकी जानकारी पटना स्थित सीबीआइ अधिकारियों को दे दी। 

सीबीआइ ने असिस्टेंट कमिश्नर को गिरफ्तार करने की पूरी योजना बनायी और और उन्हें रंगे हाथों घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। चंदन पांडेय को सीबीआइ अपने साथ ले गई है जहां उनसे पूछताछ चल रही है। 

Back to top button