प्रधानमंत्री आज पंजाब को देंगे 14,345 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पंजाब को 14,345 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री अनिल सरीन ने बताया कि 11 मार्च को 939 करोड़ रुपये की लागत से समराला चौक से लुधियाना निगम सीमा तक 13 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड हाईवे का उद्घाटन किया जाएगा।

918 करोड़ रुपये की लागत वाले मलोट से अबोहर साधुवाली सेक्शन हाईवे नंबर 62 तथा 7 का उद्घाटन किया जाएगा। इनकी लंबाई 65 किलोमीटर है। 367 करोड़ रुपये से बने 22.5 किलोमीटर लंबे मलोट-मंडी डबवाली राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 का, सतलुज नदी पर नंगल के पास 124 करोड़ रुपये की लागत से बने 4-लेन रेलवे ओवरब्रिज, एनएच-703बी की 75.167 किलोमीटर लंबी आरओबी परियोजना, ईपीसी मोड पर 327 करोड़ रुपये की लागत से बनी परियोजना का उद्घाटन किया जाएगा। इसमें मोगा से मक्खू और हरिके से खालड़ा तक 2 लेन का पुनर्वास और नवीनीकरण शामिल है। इन सभी परियोजनाओं की लागत 2675 करोड़ रुपये है।

अनिल सरीन ने कहा कि 11 मार्च को पंजाब के विभिन्न स्थानों पर 11,670 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का नींव पत्थर रखा जाएगा। इसमें 31 किमी लंबा अंबाला-चंडीगढ़ ग्रीनफील्ड सपुर से लालड़ू, 31 किमी लंबा ब्यास-मेहता-बटाला से डेरा बाबा नानक, 43 किमी लंबा मोगा-बाघापुराना से बाजाखाना, 47 किमी लंबा 6-लेन जालंधर बाईपास ग्रीनफील्ड, 54 किमी अमृतसर से बठिंडा, 62 किमी लंबा अमृतसर-बठिंडा ग्रीनफील्ड सेक्शन, 30 किमी लंबा लुधियाना-बठिंडा ग्रीनफील्ड हाईवे और दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे आदि शामिल हैं।

Back to top button