लद्दाख में नेशनल कॉन्फ्रेंस को झटका, कारगिल इकाई के सदस्यों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

लद्दाख लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गरमाया हुआ है। अब लद्दाख में नेशनल कॉन्फ्रेंस को बड़ा झटका लगा है। सोमवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस की कारगिल इकाई के कई सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे देने वाले नेकां सदस्यों का कहना है कि उन्हें कांग्रेस के उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था, जिसके विरोध में उन्होंने पार्टी छोड़ दी है।

पार्टी के अतिरिक्त महासचिव लद्दाख कमर अली अखून ने एक पत्र में पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को इकाई के फैसले से अवगत कराया है। पत्रकारों से बात करते हुए, अखून ने कहा कि पार्टी आलाकमान की तरफ से उन पर लद्दाख से आधिकारिक कांग्रेस उम्मीदवार शेरिंग नामग्याल को समर्थन देने के लिए दबाव डाल जा रहा था। इसके विरोध में उन्होंने यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि यह कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस द्वारा लिए गए निर्णय के खिलाफ है। उन्होंने हाजी हनीफा जान को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Back to top button