पौड़ी गढ़वाल में ट्रायल के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिलांतर्गत, सोमवार शाम दुर्घटना में चार व्यक्तियों की मौत हो गई तथा पांच लोग घायल हो गए, जबकि वाहन सवार एक व्यक्ति लापता है, जिसके सड़क किनारे बहने वाली नहर में गिरने की आशंका है। 

पौड़ी गढ़वाल के पुलिस प्रवक्ता अनिल नेगी ने बताया कि वन विभाग की चीला रेंज में चीला पावर हाउस के पास सोमवार शाम वन विभाग का एक नया वाहन ट्रायल के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि वाहन में 10 व्यक्ति सवार थे, जिसमें से चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि अन्य 5 व्यक्ति को घायल अवस्था में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा, एक अन्य व्यक्ति अभी लापता है, जिसे सड़क किनारे बहने वाली नहर में राज्य आपदा मोचन बल खोज रही है। 

घायलों क चल रहा इलाज 
नेगी ने बताया कि चीला वन क्षेत्र के रेंजर शैलेश घिल्डियाल, डिप्टी रेंजर प्रमोद ध्यानी, वन कर्मचारी सैफ अली खान पुत्र खलील निवासी चीला कॉलोनी और कुलराज सिंह (अक्षा ग्रुप दिल्ली) की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि हिमांशु गोसाई, राकेश नौटियाल और अमित सेमवाल (तीनों वन कार्मिक) तथा अक्षा ग्रुप, दिल्ली का कर्मचारी अंकुश और वाहन चालक अश्वनी का एम्स ऋषिकेश में उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त दुर्घटना में आलोकी (वाडर्न, राजा जी नेशनल पार्क, चीला) लापता है। 

Back to top button