इन चीजों का कभी न करें दान, नहीं तो हो जायेंगे भिखारी, जाने क्यों?

हिन्दू धर्म में दान देना बहुत महवपूर्ण माना जाता है l ऐसा कहा जाता है दान देने से पुण्य मिलता है l दान देने से व्यक्ति को कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है लेकिन कई बार व्यक्ति भूल से ऐसी वास्तु का दान कर देता है जिससे पुण्य मिलने की जगह उसे नुक्सान मिलता है l आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए की आपको किस वस्तु का दान कभी नहीं करना चाहिए l चलिए हम आपको बताते हैं किन चीजों का दान कभी नहीं करना चाहिए l

इन चीजों का कभी न करें दान, नहीं तो हो जायेंगे भिखारी, जाने क्यों?

ये हैं वो चीज़ें जिनका दान न करें-

प्लास्टिक की चीजें

प्लास्टिक की चीजों को दान करना अच्छा नहीं माना जाता l आप अपने लिए प्लास्टिक की चीजें खरीद सकते हैं लेकिन उसे किसी को दान कभी न दें l प्लास्टिक की चीज़े दान करने से बिजनेस में नुक्सान होता है l

झाड़ू

झाड़ू दान करना बहुत ही अशुभ माना जाता है l कहते हैं झाड़ू दान करने से माँ लक्ष्मी नाराज़ हो जाती हैं और पैसे की कमी हो जाती है l इसलिए कभी किसी को झाड़ू दान नहीं करनी चाहिए l

स्टील के बर्तन

शास्त्रों में ये बात कहीं भी नहीं कही गयी की स्टील के बर्तन दान करें l स्टील के बर्तन दान करने से घर की सुख शांति खत्म हो जाती है l इससे आपको काफी नुक्सान भी होता है l

9 जनवरी दिन मंगलवार का राशिफल: जानिए आज किस राशि वालों की बदलने वाली है किस्मत, और किसकी होगी ख़राब

पहने हुए कपड़े

कभी भी अपने पहने हुए कपड़े किसी पंडित को दान नहीं करने चाहिए l अगर आप किसी गरीब को दे रहे हैं तो ठीक है l अगर आप किसी पंडित या संपन्न व्यक्ति को पुराने कपड़े दान करते हैं तो ये अशुभ होता है l

बासी खाना

शास्त्रों के अनुसार खाना दान देना बहुत ही पुण्य का काम होता है लेकिन खराब या बासी खाना कभी भी दान न करें ऐसा करने से परिवार के लोगों को बीमारी होती है l

खराब या इस्तेमाल किया गया तेल

वैसे तो तेल दान करना शनि की शांति के लिए अच्छा होता है लेकिन कभी भी किसी को उपयोग किया हुआ या खराब तेल दान न करें l

फटी हुई कॉपी किताब

कॉपी किताब का दान करना बहुत शुभ माना जाता है लेकिन ध्यान रहे कि कॉपी किताब फटी हुई न हो l ऐसा करने से काम में नुक्सान हो सकता है

Back to top button