MP चुनाव : आम आदमी पार्टी ने जारी की 8 नये उम्मीदवारों की सूची

मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करते हुए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की एक नई सूची जारी है, यह आम आदमी की नौवी सूची है। नई सूची में आम आदमी पार्टी ने 8 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है, इनमे से 3 उम्मीदवार इंजीनियर हैं, जो उज्जैन उत्तर से इंजिनियरिंग में डिप्लोमा कर चुके विनोद शर्मा को प्रत्याशी बनाया है।

हरदा से हरीश गुप्ता व  देवास से सिविल इंजिनियरिंग में डिप्लोमा कर चुके सुनील ठाकुर को टिकट दी गई है, पार्टी ने ग्वालियर ग्रामीण से बलवीर सिंह बघेल, नागदा-खाचरोद विधानसभा सीट से रतन सिंह पवार, बागली (अनुसूचित जनजाति) सीट से मौजीलाल अखड़िया, पेटलावद (अनुसूचित जनजाति) सीट से रालु सिंह मेड़ा और कुरवाई (अनुसूचित जाति) सीट से रामचरण अहिरवार को अपना उम्मीदवार बनाया है ।
आम आदमी पार्टी ने नौंवी सूची जारी करने के साथ ही  मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में  131 उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है और अब कुछ दिनों के बाद दसवी सूची जारी करने वाले है ।

Back to top button