IIT में सात राउंड तक जेईई एडवांस की काउंसिलिंग प्रक्रिया चलेगी 25 जून को च्वाइस फिलिंग हो जाएगी बंद

आइआइटी और एचबीटीयू में प्रवेश का सिलसिला जल्द ही शुरू हो रहा है। जेईई एडवांस के सफल छात्र-छात्राएं 25 जून तक अपने मनपसंद आइआइटी व उसमें संचालित ब्रांच को चुन सकेंगे। वहीं एचबीटीयू में 30 जून तक सीट लॉक कर सकेंगे और दो से 24 जुलाई तक प्रवेश लिये जाएंगे।

जोसा ने जारी कर दिया काउंसिलिंग शेड्यूल

सफल छात्र-छात्राओं को मनपसंद कॉलेज मिला कि नहीं इसका पता उन्हें 26 जून को चल जाएगा। सात राउंड तक चलने वाली जेईई एडवांस काउंसिलिंग का शेड्यूल ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) ने जारी कर दिया है। शहर से करीब पांच सौ छात्र-छात्राएं जेईई एडवांस में सफल रहे हैं। इनमें से शहर के टॉपर नमन गुप्ता व तरुण कनौडिया समेत कई अन्य छात्र-छात्राओं की पहली पसंद आइआइटी कानपुर में दाखिला लेना है। वहीं कुछ छात्र कोर्स के आधार पर आइआइटी बांबे, आइआइटी दिल्ली व आइआइटी मद्रास को अपनी प्राथमिकता में शामिल कर चुके हैं। आइआइटी में 28 जुलाई से प्रवेश प्रारंभ हो जाएंगे। देशभर की सभी आइआइटी में दस्तावेजों के सत्यापन के साथ प्रवेश का सिलसिला 28 जून से प्रारंभ हो जाएगा।

जेईई एडवांस काउंसिलिंग कार्यक्रम

  • 22 से 24 जून : मॉक सीट आवंटन एलोगेशन
  • 25 जून : पंजीकरण व सीट लॉक करने की प्रक्रिया खत्म
  • 26 जून : सीट आवंटन व दस्तावेजों का सत्यापन
  • 27 जून : सीट आवंटन राउंड -1
  • 28 जून से दो जुलाई तक – दस्तावेजों का सत्यापन व प्रवेश
  • चार से पांच जुलाई : दूसरे राउंड के दस्तावेजों का सत्यापन व प्रवेश
  • सात से आठ जुलाई : तीसरे राउंड के दस्तावेजों का सत्यापन व प्रवेश
  • दस से 11 जुलाई : चौथे राउंड के दस्तावेजों का सत्यापन व प्रवेश
  • 13 से 14 जुलाई : पांचवें राउंड के दस्तावेजों का सत्यापन व प्रवेश
  • 16 से 17 जुलाई : छठवें राउंड के दस्तावेजों का सत्यापन व प्रवेश के अलावा सीट छोडऩे का आखिरी मौका
  • 19 जुलाई : सातवें राउंड के दस्तावेजों का सत्यापन व प्रवेश

एचबीटीयू में 30 जून तक सीट लॉक का समय

हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) में दो जुलाई से प्रवेश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। एक से सात जुलाई तक पहले चरण की काउंसिलिंग के अंतर्गत सीट आवंटन वाले छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन होगा। फीस जमा करने के बाद उन्हें प्रवेश दे दिया जाएगा। सभी चरणों की काउंसिलिंग के प्रवेश 24 जुलाई तक समाप्त हो जाएंगे।

12वीं में 60 फीसद अंक अनिवार्य

बीटेक, एमटेक, एमसीए व पीएचडी में प्रवेश लिए रजिस्ट्रेशन का सिलसिला शुरू हो चुका है। बीटेक में जेईई मेंस की मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश मिलेगा। 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भौतिक, रसायन व गणित विषयों में कम से कम 60 फीसद अंक अनिवार्य रखे गए हैं। एससी व एसटी वर्ग के लिए यह सीमा 55 फीसद तय की गई है। रजिस्ट्रेशन फार्म भरने की प्रक्रिया 30 जून तक चलेगी।

  • बीटेक काउंसिलिंग की खास बातें
  • सीटों का आवंटन : एक जुलाई से 24 जुलाई के बीच
  • प्रवेश लेने वाले छात्रों की रिपोर्टिंग : 25 व 26 जुलाई
  • कक्षाएं प्रारंभ होंगी : 27 जुलाई सेकाउंसिलिंग फीस जमा होगी
  • पहले चरण की फीस : छह जुलाई तक
  • दूसरे चरण की फीस : दस से 15 जुलाई
  • तीसरे चरण की फीस : 19 से 23 जुलाई तकयह भी जान लें
  • फ्लोटिंग करने वाले छात्रों के प्रत्येक चरण में 20 हजार रुपये काटे जाएंगे
  • तीन चरणों की काउंसिलिंग में दो बार फ्लोटिंग का मौका मिलेगा
  • दो बार फ्लोटिंग करने पर जमा की गई फीस से 40 हजार रुपये काटे जाएंगे
  • सीट रिटेन फीस के रूप में जमा राशि से पांच हजार रुपये भी काटे जाएंगे

यह है फीस (सालाना)

  • बीटेक की फीस एक लाख 35 हजार
  • एमसीए की फीस एक लाख 20 हजार
  • एमटेक की फीस एक लाख 20 हजार
Back to top button