गोंडा: ग्राम न्यायालय के विरोध में वकीलों की हड़ताल जारी

करनैलगंज तहसील में ग्राम न्यायालय की स्थापना के विरोध में चल रही वकीलों की बेमियादी हड़ताल अभी भी जारी है। मंगलवार को अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया।


ग्राम न्यायालय की स्थापना और दीवानी न्यायालय में विचाराधीन मुकदमों की पत्रावलियों को ग्राम न्यायालय में भेजने के विरोध में मुख्यालय के अधिवक्ताओं ने कचहरी में नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाल कर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि शहरी क्षेत्र में ग्राम न्यायालय स्थापना और उसके क्षेत्राधिकार से इतर दीवानी और फौजदारी वाद के दायरा के स्थानांतरण के विरोध में 10 अप्रैल को भी आंदोलन जारी रहेगा। अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण अदालतों में न्यायिक कार्य नहीं हुआ। जुलूस व प्रदर्शन का नेतृत्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संगमलाल द्विवेदी, संचालन बार एसोसिएशन के महामंत्री चंद्रमणि तिवारी व दिनेश नारायण पांडेय ने किया। इस मौके पर पर वरिष्ठतम उपाध्यक्ष पाटेश्वरी दत्त पांडेय, अश्वनी कुमार मिश्र, विपिन शुक्ला, मनोज मौर्य, हरिओम पांडेय आदि मौजूद रहे।

Back to top button