चार मई तक प्रभावित रहेंगी सियालदह- पंजाब मेल समेत कई ट्रेनें

अंबाला मंडल के शंभू रेलवे स्टेशन पर किसान धरने पर डटे हुए हैं। इसके कारण पंजाब- जम्मू जाने वाली ट्रेनें अंबाला- चंडीगढ़ होकर चलाई जा रही हैं। मुरादाबाद मंडल की 35 ट्रेनों का रूट चार मई तक बदला रहेगा। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि (15097) भागलपुर जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस, (12237) बनारस जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस, (15652) गुवाहटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस बदले मार्ग से चलाई जा रही हैं।

(18103) टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, (13005) हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल, (13151) कोलकाता जम्मूतवी सियालदह एक्सप्रेस, (13307) धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस, (14617) पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस, (14649) जयनगर अमृतसर सरयू-यमुना एक्सप्रेस, (12491) बरौनी-जम्मूतवी मोरध्वज एक्सप्रेस का रूट भी बदला गया है।

(12357) कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस, (12355) पटना- जम्मूतवी एक्सप्रेस, (14603) सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस, (12203) सहरसा- अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस, व (12407) न्यूजलपाईगुड़ी- व अमृतसर कर्मभूमि एक्सप्रेस,, (15933) न्यूतिनसुकिया- अमृतसर एक्सप्रेस, (04651) जयनगर-अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस चार तक अंबाला चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-सानेहवाह- सरहिंद होकर चलेंगी। सीनियर डीसीएम ने बताया कि वापसी में अमृतसर से लौटने के दौरान ये सभी ट्रेनें सानेहवाल चंडीगढ़-अंबाला होकर चलेंगी।

क्लोन 17 घंटे, अमरनाथ एक्स. 15 घंटे लेट
मुरादाबाद। किसान आंदोलन के कारण ट्रेनों के बदले मार्ग से चलने के अलावा लगातार लेट होने का सिलसिला भी जारी है। बुधवार को जयनगर से अमृतसर के बीच चलने वाली (04651) क्लोन एक्सप्रेस मुरादाबाद स्टेशन पर साढ़े 17 घंटे लेट पहुंची। इसी तरह जम्मू तवी से भागलपुर के बीच चलने वाली (15098) अमरनाथ एक्सप्रेस 14 घंटे 43 मिनट की देरी से पहुंची।

मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर हर रोज यात्री ट्रेनों के लेट होने के कारण इंतजार करते दिखाई देते हैं। क्लोन व अमरनाथ एक्सप्रेस के अलावा बुधवार को (04682) जम्मू तवी-कोलकाता स्पेशल एक्सप्रेस साढ़े आठ घंटे, गुवाहाटी से श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन तक चलने वाली (04679) स्पेशल एक्सप्रेस 14 घंटे 28 मिनट देरी से पहुंची।

अमृतसर से सहरसा के बीच चलने वाली (12204) गरीब रथ एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे, अमृतसर से लाल कुआं के बीच चलने वाली (15015) साप्ताहिक एक्सप्रेस 6 घंटे 28 मिनट, अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट के बीच चलने वाली (14618) जन सेवा एक्सप्रेस मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर साढ़े चार घंटे की देरी से पहुंची। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि परिवर्तित मार्ग से चलने के कारण ट्रेनें लेट हो रही हैं।

फूड स्टॉल व पेंट्रीकार में सफाई न मिलने पर लगा जुर्माना
रेलवे व खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से बुधवार को रेलवे स्टेशन पर फूड सेफ्टी ऑन व्हील अभियान चलाया। इसके तहत एक गाड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंची और स्टॉल पर बिकने वाली खाद्य सामग्रियों के नमूने लिए। फूड स्टॉल व ट्रेन की पेंट्रीकार में साफ सफाई न मिलने पर संचालकों के खिलाफ 7000 का जुर्माना भी लगाया गया।

जांच के लिए पहुंची टीम को फूड स्टॉल से लिया गया एक नमूने में बासी खाद्य पदार्थ होने का शक हुआ। स्टॉल संचालक को कड़ी फटकार लगाई गई और अन्य खाद्य सामग्रियों के नमूने लिए गए। रेलवे अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. इन्द्रजीत कौर एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजवीर सिंह के निर्देशन में यह अभियान चला।

औषधि प्रशासन विभाग की फूड सेफ्टी ऑन व्हील योजना के अंतर्गत मोबाइल वैन जांच वाहन द्वारा इन खाद्य नमूनों की उसी समय सबंधित खाद्य विक्रेता के सामने गुणवत्ता के त्वरित जांच की गई।

कच्चे व पके हुए खाद्य पदार्थ को अलग अलग रखना, खाद्य पदार्थ को सही तापमान पर रखना, अनावश्यक रूप से रंग का प्रयोग न करना, समय पर पके हुए खाद्य पदार्थ खराब होने से पहले नष्ट करना व स्टाल व ट्राली से हटा देना, स्टेशन पर स्वीकृत खाद्य पदार्थ की ही बिक्री करना आदि वेंडर व संचालकों को बताया गया।

अभियान के अंतर्गत खाद्य विक्रेताओ को खाद्य पदार्थ में अनावश्यक रंग का प्रयोग न करने व समोसा आदि खाद्य पदार्थ को तलने के लिए तेल का केवल तीन बार प्रयोग करने की जानकारी दी गई।

Back to top button