पठानकोट के पुराने सदर पुलिस स्टेशन में लगी भीषण आग…

पंजाब के पठानकोट के पुराने सदर पुलिस स्टेशन में अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। हादसे के समय पर पुलिस स्टेशन में कोई मौजूद नहीं था और पुलिस स्टेशन में पड़ा सामान व जब्त किए गए वाहन जलकर खाक हो गए। जानकारी के अनुसार थाना काफी समय पहले ही दूसरी जगह शिफ्ट हो चुका है।
डीएसपी हरकृष्ण ने बताया कि एक किसान की तरफ से गेहूं के नाड़ को आग लगाई थी और आग पुलिस स्टेशन की बिल्डिंग तक पहुंच गई। 10 वाहन जल कर खाक हो गए। डीएसपी ने कहा कि नाड़ को आग लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने कड़ी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया है।