रोक लगाने के बाद भी फोन पर दिया ‘ट्रिपल तलाक’, दर्ज हुआ मामला

तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाने के बाद भी इससे जुड़े मामले कम नहीं हो रहे हैं। ताजा मामला हैदराबाद का है, जहां एक महिला को उसके पति ने फोन पर तलाक दे दिया।ट्रिपल तलाक

पीड़ित महिला अथिया बेगम ने बताया कि निकाह के महीने भर बाद उसका पति शेख सरदार मजहर 13 नवंबर को घर छोड़ कर चला गया। इसके कुछ घंटों बाद ही उसने फोन किया और तीन तलाक दे दिया।

इसे भी पढ़े: डिजिटल इकोनॉमी के लिए नोटबंदी के बाद अब ‘चेकबंदी’ के मूड में मोदी सरकार

अथिया के मुताबिक, पति ने कहा कि अब उसके साथ नहीं रहना चाहता और दूसरी लड़की से निकाह कर लिया। अथिया ने एएनआई को बताया, ‘निकाह से पहले, मैंने उसे दो लाख रुपये की रकम दी और अब तक 6 लाख खर्च किए। मैं उसे दंडित करना चाहती हूं।

बाद में पीड़िता ने कुलसुमपुरा पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई। महिला थाने के हैदराबाद स्टेशन की प्रमुख अधिकारी माधवी लता ने बताया कि अथिया के पति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 498-ए, 420 और दहेज निषेध अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया।

Back to top button