भूख हड़ताल के 9वें दिन हार्दिक पटेल ने अपनी वसीयत की घोषणा

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने रविवार को अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के नौवें दिन अपनी वसीयत की घोषणा कर दी। हड़ताल पर बैठे 25 वर्षीय हार्दिक पटेल समुदाय के लिए आरक्षण और किसानों की कर्जमाफी की मांग कर रहे हैं।भूख हड़ताल के 9वें दिन हार्दिक पटेल ने अपनी वसीयत की घोषणा

पाटीदार नेता के वसीयतनामे के मुताबिक उनकी संपत्ति में उनके अभिभावकों, एक बहन, 2015 में आरक्षण आंदोलन में मारे गए 14 युवकों और उनके गांव के पास बूढ़ी और बीमार गायों के शेल्टर होम को हिस्सा दिया गया है। 

पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के प्रवक्ता मनोज पनारा ने बताया कि हार्दिक पटेल ने अपने निधन के बाद अपनी आंखें दान करने की इच्छा जताई है। हार्दिक 25 अगस्त से अपने आवास पर भूख हड़ताल पर बैठे हैं। पिछले नौ दिनों में हार्दिक से तृणमूल कांग्रेस, एनसीपी और राजद सहित अन्य दलों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की है।

Back to top button