सही जबाव न देने पर शिक्षिका ने नोंचे छात्रा के बाल

सुंदरनगर। जिला मंडी के नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अप्पर बैहली के एक राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका ने सवाल का जबाव न देने पर छात्रा को पिटाई कर दी। शिक्षिका ने तैश में आकर तीसरी कक्षा में पढ़ती छात्रा के बाल नोंच डाले। छात्रा की मां ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवा दी है व मामला दर्ज हो गया है।सही जबाव न देने पर शिक्षिका ने नोंचे छात्रा के बाल

यह मामला शनिवार को स्कूल के हॉफ टाइम के बाद कक्षा में घटित हुआ। बच्ची स्कूल से घर पहुंची तो उसने मां को इसके बारे में बताया। इस पर परिजन बीएसएल कॉलोनी पुलिस थाना पहुंच गए व मामला दर्ज करवा दिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस छानबीन के लिए स्कूल पहुंची।

पुलिस ने आरोपित शिक्षिका सहित अन्य शिक्षकों और बच्चों से पूछताछ की। उधर, शिक्षिका का कहना है कि पढ़ाई के दौरान थोड़ी बहुत सख्ती तो दिखानी पड़ती है, लेकिन बच्ची के बाल नोंचने की बात बिलकुल गलत है। बच्ची के बाल पहले से झड़ रहे थे। उधर, पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि बच्ची का मेडिकल करवाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Back to top button