हर कोई जरुर करें साल के आखिरी दिन ये काम, आने वाला नया साल रहेगा बेमिसाल

आज साल 2019 का आखिरी दिन है और आज कई लोग अपने नए साल को अच्छा और शानदार बनाने के लिए टोटके करते हैं. जी हाँ, 2019 साल की समाप्ति की घड़ियां कुछ ही समय में खत्म होने वाली है और यह साल गुड बॉय बोलने वाला है. ऐसे में साल के इस अंतिम दिन हर किसी की यही इच्छा है कि उनका आने वाला साल बहुत अच्छा हो और नए साल के पहले दिन से उनका जीवन खुशनुमा हो जाए. आप जानते ही हैं साल के इस आख़िरी दिन मंगलवार पढ़ रहा है और ज्योतिष विद्वानों मानना है कि इस दिन शास्त्रों में बताए गए पवनपुत्र से जुड़े कुछ उपाय करने से इनकी कृपा से नया साल अच्छा बीतेगा.

जी हाँ, केवल इतना ही नहीं अगर जातक इन उपायों को पूरी श्रद्धा भव से करता है तो बजरंगबली व्यक्ति के सभी संकत तो काटते ही है बल्कि साथ ही उसे अपार धन-धौलत का आशीर्वाद भी देते हैं. आइए जानते हैं साल के आखिरी दिन क्या कर सकते हैं जिससे आने वाले साल में आनंद ही आनंद आए. आप साल के अंतिम मंगलवार के दिन ब्राह्ममुहूर्त में स्नान करने के बाद बड़ (बरगद) के पेड़ का एक ताज़ा पत्ता तोड़ें और इसे शुद्ध जल से धो लें. अब इसके बाद इस पत्ते को लेकर हनुमान जी के मंदिर में जाकर कुछ देर हनुमान जी के श्री चरणों में रखकर तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें.

31 दिसंबर की रात चुपके से कर दें ये काम, 2020 में पूरे साल रहेंगे मालामाल

अब इसके बाद इस पत्ते को सीधे हाथ से हनुमान जी के चरणों से उठाकर शुद्ध केसर से इस पर 11 बार श्रीराम नाम लिखकर हनुमान जी की मूर्ति के हृदय का थोड़ा सा सिंदूर लगा लें और पत्ते को हमेशा के लिए अपने पर्स में रख लें. ध्यान रहे कि कोई भी आपकों देखे या टोके नहीं. कहते हैं जो भी जातक इस उपाय को करता है उसके जीवन में कभी धन वैभव की कमी नहीं होती. इसी के साथ ऐसा भी कहा जाता है कि इस उपाय को करने से पहले आटे से बना गाय के घी का दीपक हनुमान जी के सामने अवश्य जलाएं और अगर आपसे संभव हो तो हनुमान जी को एक लाल चोला ज़रूर पहनाएं. जी दरअसल अगर साल के आखिरी दिन श्रद्धा और पूर्ण विश्वास के साथ आप इस उपाय को करेंगे तो आपके आने वाले साल को शुभ होने से कोई नहीं रोक सकता.

Back to top button