सीरियल ब्लास्ट की साजिश नाकाम, एमपी में कई जगह छापेमारी

terrorist_landscape_1457856403एजेन्सी/आतंकियों ने मध्यप्रदेश में अगले माह आयोजित सिंहस्थ कुंभ से पहले सीरियल ब्लास्ट की साजिश रची थी। उज्जैन में एक हॉस्टल के कमरे से मिले लिक्विड बम के बाद चल रही जांच में यह खुलासा हुआ है।

साजिश में शामिल आतंकियों की तलाश में एनआईए और एटीएस ने मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर छापे मारे हैं। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि सिंहस्थ आतंकियों के टारगेट पर हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक सीरियल ब्लास्ट कराने के इरादे से 30 से 40 साल के लोगों को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई थी।

इस सूचना के बाद दोनों एजेंसियों ने दो दिनों में 45 जगह पर छापेमारी और 150 लोगों से पूछताछ की है। उज्जैन के आसपास महिदपुर, रतलाम, झिरन्या, शाजापुर आदि जगहों पर सिमी का नेटवर्क है। उसके गुर्गे अभी भी सिंहस्थ में गड़बड़ी फैलाने के इरादे से सक्रिय हैं।सूत्रों के अनुसार तीन संदिग्ध आतंकवादियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एटीएस चीफ संजीव शमी ने भी दावा किया है कि तीन आतंकियों की पहचान हो गई है।

जल्द ही ये गिरफ्त में होंगे। गौरतलब है कि शनिवार शाम उज्जैन के नानाखेड़ा क्षेत्र में स्थित हॉस्टल में साजिश के कमरे से लिक्विड बम, जिलेटिन छड़ें और डिटोनेटर बरामद किए गए थे।

हॉस्टल में साजिश ने अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा कराई थी। लेकिन जांच के बाद यह कार्ड फर्जी निकला। उज्जैन पुलिस ने उसका स्कैच जारी कर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया है।

Back to top button