रूस का अमेरिका पर पलटवार, पुतिन ने कहा देश छोड़ें 755 अमेरिकी राजनयिक

अमेरिका और रूस के संबंधों में तल्खी पैदा होती ही जा रही है।  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए 755 अमेरिकी राजनयिकों को देश छोड़ने को कहा है। पुतिन ने  ये बाते रविवार रूस के रोसिया-24 टेलीविजन में दिए अपने इंटरव्यू में कही। पुतिन का कहना है कि निकट भविष्य में रूस के अमेरिका से रिश्ते सुधरने वाले नहीं हैं।
रूस का अमेरिका पर पलटवार, पुतिन ने कहा देश छोड़ें 755 अमेरिकी राजनयिक
पुतिन ने अमेरिका दवारा रूस पर हाल में लगाए गए कड़े प्रतिबंधों की प्रतिक्रिया में ये फरमान जारी किया है। उन्होंने कहा कि रूस में अमेरिका के राजनयिकों का स्टाफ बढ़ता ही जा रहा है। वहीं, रूसी विदेश मंत्रालय ने अमेरिका से मांग की थी कि वे सितंबर तक अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास से अपने स्टाफ में छंटनी कर 455 राजनयिक ही सेवा के लिए रखें। 

ये भी पढ़े: अभी अभी हुआ ऐतिहासिक फैसला: कश्मीर में कश्मीरी पंडितों को मिलेगी सरकारी नौकरी देगी सरकार

इतना ही नहीं रूस ने ये भी कहा है कि इतनी संख्या में अमेरिका में मौजूद रूसी डिप्लोमेट्स कार्यरत हैं। जानकारी के मुताबिक, एक हजार से भी ज्यादा स्टाफ रूस में अमेरिकी दूतावास और और अन्य दफ्तरों में काम कर रहे थे और अभी कर रहे हैं। 

 
Back to top button