फेसबुक पर लाइव रेप के जुर्म में तीन लोगों को हुई जेल

स्वीडिश कोर्ट ने रेप कर फेसबुक पर लाइव करने के जुर्म में तीन लोगों को जेल की सजा सुनाई है। रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को कोर्ट ने मुख्य आरोपी 21 वर्षीय शख्स को रेप कर फेसबुक पर लाइव करने के जुर्म में दो साल चार महीने सजा सुनाई है। इसी मामले में एक अन्य 18 वर्षीय शख्स को भी एक साल की सजा सुनाई गई जबकि इसी मामले में एक अन्य 24 वर्षीय व्यक्ति को 6 माह की जेल की सजा सुनाई गई।

फेसबुक पर लाइव रेप

अपशाला जिला न्यायालय ने बताया कि महिला बहुत कमजोर हालत में थी। उसे एल्कोहल और ड्रग्स का इतना आदी बना दिया गया था कि वो खुद की भी सुरक्षा करने में सक्षम नहीं थी। जज नील्स पॉलब्रांट ने बताया कि इसके बावजूद उनमें से दो ने उसके साथ रेप किया। आरोपियों के अनुसार महिला ने खुद ही उन्हें ऐसा करने की सहमति दी थी लेकिन न्यायाधीश ने टिप्पणी कर कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

यह भी पढ़े: योगीराज में हुआ अखिलेश यादव का कई अरब का लैपटॉप घोटाले का बड़ा खुलासा, हो सकती है जेल

तीनों आरोपितों ने अपने आपको निर्दोष कहा है। फैसले के आधार पर मुख्य आरोपी 21 वर्षीय आरोपी स्टीफन वॉलिन ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि फैसला गलत है। हम इस पर अपील करेंगे। उसने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि उसने उस महिला का रेप किया है।

Back to top button