परमाणु हथियारों का जाखीरा यहाँ छुपा रखा है पाकिस्तान, ऐसे हुआ खुलासा

पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियारों का जखीरा बलुचिस्तान के सुदूर पहाड़ी इलाकों में जमीन के नीचे छिपाकर रखा है. एक अमेरिकी थिंक टैंक ने सैटेलाइट से प्राप्त तस्वीरों और जांच के आधार पर यह दावा किया है. अमेरिका की एक गैर लाभकारी और गैर सरकारी संस्थान ‘इंस्टीट्यूट फॅार साइंस एंड इंटरनेशनल सेक्युरिटी’ ने बताया कि उपग्रह के चित्रों की जांच करने के बाद पूरी तरह सुरक्षित अंडरग्राउंड परिसरों वाले इस स्थान का पता चला है.

उसने एक रिपोर्ट में कहा कि दक्षिण पश्चिम प्रांत में यह अंडरग्राउंड परिसर बैलेस्टिक मिसाइल और परमाणु आयुध भंडारण स्थल के रूप में काम कर सकता है. वैसे इस परिसर का उद्देश्य अब तक सार्वजनिक रुप से उपलब्ध नहीं है.

अभी अभी: चीन की धमकी से पीएम मोदी को आया गुस्सा, और…

डेविड अल्ब्राइट, सारा बुरखार्ड, एलिसन लैक और फ्रैंक पैबिन की तैयार इस रिपोर्ट के अनुसार, यह परिसर रणनीतिक चीजों के लिए भंडारण स्थल के रुप में काम आ सकता है.

Back to top button