नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग से मिलना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच तनाव जारी है और तभी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक चौकाने वाली बात कही है। उन्होंने कहा है कि सही वक्त आए तो वो नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से मुलाकात करना चाहते हैं।नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग

एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि वो किम जोंग से मुलाकात के लिए इन्कार नहीं करेंगे। अगर मुलाकात करना सही होगा तो वो ऐसा जरूर करेंगे। ट्रंप ने कहा कि अधकतर राजनैतिक लोग यह नहीं कहेंगे कि वो किम जोंग उन से मिलना चाहते हैं लेकिन मैं कहूंगा कि वक्त और परिस्थितियां सही हो तो में उनसे मिलूंगा। ट्रंप के इस बयान से नॉर्थ कोरिया भी आश्चर्य में पड़ गया है। बता दें कि इससे पहले ही नॉर्थ कोरिया ने कहा था कि वो कभी भी परमाणु परीक्षण कर सकता है।

यह भी पढ़े: जर्मनी में बुर्का बैन करने के बाद पहली बार सऊदी पहुंची मर्केल, नहीं ढका सिर

ट्रंप ने उन को कहा था शातिर शख्स

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग को शातिर शख्स करार दिया था। ट्रंप ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा था कि बेहद कम उम्र में वह सत्ता पाने में सक्षम रहे। मुझे यकीन है कि उन्हें सत्ता से दूर करने की कोशिश की होगी फिर चाहे वह उनके चाचा हों या कोई और लेकिन वह सत्ता पाने में कामयाब रहे, इसलिए ऐसा करने में सक्षम हैं। वह निश्चित तौर पर एक शातिर शख्स हैं

Back to top button