डॉ. मनमोहन सिंह और सुखबीर पहुंचे राजमाता के श्रद्धांजलि समागम में

  • पटियाला.पूर्वप्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने रविवार को पटियाला पहुंचकर कैप्टन अमरिंदर सिंह की मां राजमाता मोहिंदर कौर को श्रद्धांजलि दी। कैप्टन के निजी आवास न्यू मोती बाग पैलेस में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में डॉ. मनमोहन सिंह के अलावा सीनियर कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद, केंद्रीय मंत्री विजय सांपला, पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल, पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया, ‘आप’ नेता सुखपाल खैहरा, एचपीएस फूलका समेत सभी सियासी पार्टियों के नेताओं, धार्मिक नेताओं और समाज के कई गणमान्य लोगों ने राजमाता को श्रद्धांजलि दी।
    डॉ. मनमोहन सिंह और सुखबीर पहुंचे राजमाता के श्रद्धांजलि समागम में
     

    ये भी पढ़े: वीडियो: इस छात्रा द्वारा सवाल पूछे जाने पर बौखला कर लाईव शो छोड़कर भागी ममता बनर्जी, सरेआम छात्रा को कही ये घटिया बात

    तख्त श्री पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह ने अरदास की तथा श्री हरमंदिर साहिब के ग्रंथी भाई कुलविंदर सिंह ने हुक्मनामा लिया। 1922 में जन्मीं माता मोहिंदर कौर (स्वर्गीय महाराजा पटियाला यादविंदर सिंह की पत्नी) का लंबी बीमारी के बाद 24 जुलाई को निधन हो गया था। वे 1964-67 तक राज्यसभा मैंबर रहीं और 1967 में पटियाला से लोकसभा के लिए चुनी गई थीं।

     
     
     
Back to top button