चार राउंड की काउंसलिंग के बाद सिर्फ 18 हजार स्टूडेंट्स ने लिया एडमिशन

यूपी के इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित चार राउंड की काउंसलिंग के बाद अभ्यर्थियों ने महज 18 हजार सीटों पर ही अपना प्रवेश सुनिश्चित कराया है। सोमवार से पांचवें राउंड की काउंसलिंग शुरू होगी।
चार राउंड की काउंसलिंग के बाद सिर्फ 18 हजार स्टूडेंट्स ने लिया एडमिशन
बता दें, एकेटीयू से संबद्ध संस्थानों की यूजी-पीजी की कुल 1,64,789 सीटों में प्रवेश के लिए विवि द्वारा चार राउंड की काउंसलिंग आयोजित की गई। इनके सापेक्ष मात्र 24,924 हजार सीटें अभ्यर्थियों को अलाट हुई। अब इन अलाट सीटों में से भी महज 18,292 अभ्यर्थियों ने ही प्रवेश लिया है।

ये भी पढ़े: अभी अभी हुआ ऐतिहासिक फैसला: कश्मीर में कश्मीरी पंडितों को मिलेगी सरकारी नौकरी देगी सरकार

खास ये कि अभी सरकारी कॉलेजों की भी सीटें पूरी नहीं भरी हैं। किसी कॉलेज में 100 तो कहीं 50 सीटें खाली हैं। ऐसे में पांचवें राउंड में भी अभ्यर्थियों को सरकारी कॉलेजों में प्रवेश मिलने का मौका है।

प्रवेश समन्वयक प्रो. कुलदीप सहाय ने बताया कि रविवार देर शाम तक संस्थानों से दाखिले लेने वाले स्टूडेंट्स की रिपोर्टिंग जारी थी। जानकारी के अनुसार अभी तक 18,292 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया है। पांचवें राउंड की काउंसलिंग 31 जुलाई और एक अगस्त यानी सिर्फ दो दिन होगी। चॉइस लॉक भी 31 से ही किया जा सकेगा।

सरकारी कॉलेजों की भी सीटें पूरी नहीं भरी

संस्थान- एलाट सीट- प्रवेश हुए- खाली सीट
आईईटी- 641- 550- 91
केएनआईटी- 449- 410- 39
बीआईईटी- 417- 367- 50

यूपी टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट- 216- 195- 21
राजकीय इंजी. कॉलेज बांदा- 195- 169- 26
राजकीय इंजी. कॉलेज बिजनौर- 198- 173- 25
राजकीय इंजी. कॉलेज आजमगढ़- 201- 155- 46

राजकीय इंजी. कॉलेज अंबेडकरनगर- 213- 192- 21
गर्वनमेंट इंजी. कॉलेज कन्नौज- 263- 234- 29
गर्वनमेंट इंजी. कॉलेज मैनपुरी- 203- 182- 21
गर्वनमेंट इंजी. कॉलेज सोनभद्र- 198- 172- 26
लखनऊ विश्वविद्यालय- 278- 253- 25

Back to top button