कानपुर: टेलीग्राम के जरिये निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर 1.43 लाख की ठगी

साइबर ठगों ने टेलीग्राम के जरिये पीड़ित को निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर 1.43 लाख रुपये ठग लिए। रेलबाजार के मीरपुर निवासी विवेक सोनकर के पास 15 मार्च को टेलीग्राम एप पर एक मैसेज आया जिसमें घर बैठे ऑनलाइन रुपये कमाने की बात कही गई थी। मुनाफे के लालच में आकर उन्होंने काम करना शुरू कर दिया।

शुरू में कुछ रुपये मिले और उसी के लालच में उन्होंने कई बार में बताए गए बैंक खातों में 1.43 लाख रुपये जमा किए। रुपये वापस मांगे तो नहीं मिले। ठगों ने और रुपये जमा करने पर पूरी राशि मिलने की बात कही। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने रेलबाजार में केस दर्ज करा दिया। थाना प्रभारी विजय दर्शन शर्मा ने बताया कि साइबर सेल की मदद से कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button