गोंडा : शहरी क्षेत्र में भी 153 बच्चे नहीं जाते है स्कूल

 मंडल मुख्यालय के नगर जहां से देवीपाटन मंडल में होने वाले कार्यो की समीक्षा की जाती है। वहीं के 153 बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं। सरकारी व प्राइवेट किसी स्कूल में इनका दाखिला नहीं है। वह पढ़ाई करने नहीं जाते हैं, जिसमें 82 बालक व 71 बालिकाएं हैं। इनके दाखिले को लेकर विभाग ने कवायद शुरू की है।

शारदा स्कूल हर दिन आयें कार्यक्रम के तहत नगर के बरियार पुरवा में सर्वे कराया गया। यहां 11 बालक व 27 बालिकाएं आउट ऑफ स्कूल मिली। इसी तरह गायत्रीपुरम व घुसीशना में 17, पंतनगर में बीएसए का दफ्तर है वहीं पर 24 बच्चों का नामांकन नहीं हैं। इमामबाड़ा, राजेंद्र नगर व पटेल में छह-छह, बलवंतपुरवा में तीन, सेखापुर 12, राजा मुहल्ला में पांच, राधाकुंड व सतईपुरवा में सात-सात, सिविल लाइन व मालवीय नगर में चार-चार तथा महाराजगंज में एक बच्चा स्कूल नहीं जा रहा है। फिलहाल, अध्यापकों को इनके माता-पिता से मिलकर उन्हें समझाने के लिए कहा गया है। गुरुजनों को बच्चों को नामांकन करने के साथ ही नियमित स्कूल में उपस्थिति की जिम्मेदारी दी गई है। बीएसए मनिराम सिंह ने बताया कि 31 मार्च तक ये बच्चे चिन्हित किए थे। इस सत्र में एक भी बच्चा आउट ऑफ स्कूल नहीं रहेगा। इसके लिए कार्य चल रहा है। जिम्मेदारी सौंपी गई है। निगरानी भी करा रहे हैं।

Back to top button