आईपीएल-9 स्‍टोइनिस के दोहरे प्रदर्शन से पंजाब ने दिल्‍ली को हराया

punjab_201657_234412_07_05_2016मोहाली। मार्कस स्टोइनिस के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने शनिवार को आईपीएल-9 में दिल्ली डेयरडेविल्स को नौ रनों से शिकस्त देकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की।

ऑस्ट्रेलिया के स्टोइनिस ने पहले अर्धशतकीय पारी खेली और उसके बाद तीन विकेट झटककर टीम को जीत दिला दी। इस जीत के साथ पंजाब ने दिल्ली से मिली पिछली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया। किंग्स इलेवन ने पहले स्टोइनिस (52) और रिद्धिमान साहा (52) के अर्धशतकों की मदद से पांच विकेट पर 181 रन बनाए। उसके बाद दिल्ली को पांच विकेट पर 172 रन पर ही रोक दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ठोस शुरुआत का दिल्ली फायदा नहीं उठा सकी। एक समय 11 ओवर में तीन विकेट पर 101 रन बना चुकी दिल्ली का मध्यक्रम अपने लक्ष्य से भटक गया। हाथ में पांच विकेट होते हुए भी हालात यहां तक पहुंच गई कि अंतिम गेंद पर जीत के लिए 14 रन बनाने थे। स्टोइनिस ने तीन विकेट चटकाए।

डीकॉक-सैमसन ने जोड़े 70 रन : लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली के लिए क्विंटन डीकॉक (52) और संजू सैमसन (49) ने पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद सैमसन ने करुण नायर के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों से उन्हें सहयोग नहीं मिल सका। क्रिस मौरिस ने नाबाद 17 रन बनाए।

पहले गेंदबाजी करना मंहगा पड़ा : इससे पहले दिल्ली के कप्तान जहीर खान ने टॉस जीतकर पंजाब को बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया, उनका यह फैसला महंगा साबित हुआ। पंजाब के कप्तान मुरली विजय (25) और स्टोइनिस (52) ने पहले विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी कर टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। विजय को मौरिस ने ब्रेथवेट के हाथों कैच करवाकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद अपना पहला मैच खेलने आए हाशिम अमला रनआउट होकर पवेलियन लौट गए।

स्टोइनिस-साहा ने जोड़े 58 रन : स्टोइनिस और रिद्धिमान साहा (52) के बीच तीसरे विकेट के लिए 41 गेदों पर 58 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी से किंग्स का स्कोर सौ के पार पहुंच सका। स्टोइनिस ने 44 गेंदों की अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़े। उन्हें जहीर खान ने सैमसन के हाथों कैच आउट करवाया। वहीं साहा ने 33 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके जड़े। उन्होंने जहीर के 16वें ओवर की लगातार तीन गेदों पर तीन चौके भी जड़े। साहा की पारी का अंत शमी ने मौरिस के हाथों लपकवा कर किया।

अक्षर पांच गेंदों पर 16 रन : अंत में अक्षर पटेल और डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर स्कोर को 180 तक पहुंचाया। अक्षर ने पांच गेंदों पर दो छक्कों की मदद से नाबाद 16 रन, जबकि मिलर ने छह गेंदों पर एक चौके से नाबाद 11 रन बनाए। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए नाबाद 29 रन की साझेदारी निभाई। इनके अलावा मैक्सवेल ने 16 रन की पारी खेली। दिल्ली की ओर से क्रिस मौरिस ने दो, जबकि जहीर व मुहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिला।

Back to top button