सुशांत सिंह राजपुत केस में पहले दिन CBI ने की 10 घंटे तक जांच

मुंबई । बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में शुक्रवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम ने तकरीबन 10 घंटे तक बांद्रा पुलिस स्टेशन में मुंबई पुलिस की क्लास ली। इस दौरान सीबीआई ने मुंबई पुलिस के डिसीपी अभिषेख त्र्यंबके से भी पूछताछ की।

इसी दौरान सीबीआई की दूसरी टीम ने सुशांत सिंह के कुक नीरज सिंह से भी मैराथन पूछताछ की है। सीबीआई की टीम शनिवार को इस मामले में सुशांत के दूसरे कुक के साथ अन्य नौकरों से भी पूछताछ करने वाली है। साथ ही सीबीआई ने सुशांत के मित्र महेश शेट्टी को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।

जानकारी के अनुसार सीबीआई उन 56 लोगों से भी पूछताछ कर सकती है जिनसे मुंबई पुलिस पूछताछ कर चुकी है। इसी तरह सीबीआई इस मामले में सुशांत के बांद्रा स्थित निवास पर जाकर वहां क्राइम सीन भी रिक्रिएट करने वाली है। इसके बाद सीबीआई इस मामले में रिया चक्रवर्ती व उनके परिवार की ओर रुख करने वाली है। इन सबसे अकेले में पूछताछ के बाद सीबीआई जरुरत पडऩे पर सभी को आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ कर सकती है।

Back to top button