राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री पर राहुल गांधी लेंगे ये बड़ा फैसला, बैठक में निर्णय

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan elections 2018) में कांग्रेस ने सत्तारूढ बीजेपी को शिकस्त दी है. यहां वह 99 सीटों पर जीत के साथ बहुमत के जादुई आंकड़े के लगभग पास पहुंच गई है और सरकार बनाने की तैयारी में है. पार्टी विधायक दल की बैठक बुधवार को प्रदेश मुख्यालय में हुई. इसमें विधायकों की राय ली गई. 

विधायक दल की इस बैठक में प्रस्‍ताव पारित हो गया है. इसमें विधायकों ने मुख्‍यमंत्री के नाम का फैसला कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पर छोड़ दिया है. उनका कहना है कि इस पर आलाकमान फैसला करे. अशोक गहलोत ने बैठक में प्रस्‍ताव रखा था कि सीएम पर फैसला राहुल गांधी लें. कहा जा रहा था कि इसमें मुख्यमंत्री का नाम तय हो सकता है. 

वहीं जयपुर में कांग्रेस मुख्‍यालय के बाहर अशोक गहलोत और सचिन पायलट के समर्थक बड़ी संख्‍या में मौजूद थे. इस दौरान दोनों के समर्थक अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे. इस दौरान दोनों के समर्थक अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे.

सचिन पायलट ने बैठक के लिए रवाना होने से पहले मायावती के कांग्रेस को समर्थन देने पर कहा ‘बसपा अगर साथ आना चाहती हैं तो स्वागत है. राहुल गांधी पहले ही सहमति जता चुके हैं. सब मिलकर राजस्थान को बेहतर प्रदेश बनाने की दिशा में काम करेंगे. उन्‍होंने कहा ‘जो वादे कांग्रेस ने किए हैं, सभी पूरे करेंगे. किसानों और युवाओं पर रहेगा खास फोकस. समय रहते सभी संकल्प पूरे होंगे. विधायक दल की बैठक में होगा मुख्यमंत्री का फैसला.’

राजस्थान में कांग्रेस के आए अच्छे दिन, विधायक दल की बैठक आज

उन्‍होंने कहा ‘राहुल गांधी के फैसले पर सभी कांग्रेस सदस्य सहमत होंगे. यह जीत हमारे लिए उत्साहित करने वाली है. 21 सीटों से बढ़कर हमने बहुमत हासिल किया है. यह आम जनता का विश्वास और कार्यकर्ताओं की मेहनत है.सचिन पायलट ने कहा है कि सभी दल एनडीए का साथ छोड़ रहे हैं. कांग्रेस ही बीजेपी को जवाब दे सकती है. उन्‍होंने कहा कि यह जनता की जीत है और अहंकार की हार है. उन्‍होंने कहा कि 2019 हमारे लिए बड़ी चुनौती है. वहीं अविनाश पांडे ने कहा है कि आज ही प्रदेश का मुख्‍यमंत्री तय होगा.

बसपा करेगी समर्थन

राजस्‍थान में कांग्रेस के समर्थन पर मायावती बोलीं कि अगर राजस्‍थान में कांग्रेस को जरूरत पड़ी तो बसपा समर्थन को तैयार है. उन्‍होंने मध्‍य प्रदेश में भी कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की है. बता दें कि राजस्‍थान में बसपा को 6 सीटें मिली हैं और कांग्रेस 99 सीटें पाकर बहुमत से 1 सीट कम पर है. मायावती ने कहा ‘हमारी पार्टी बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए चुनाव लड़ी थी. इसी मकसद के साथ कांग्रेस की विचारधारा से मेल नहीं खाने के बावजूद कांग्रेस का समर्थन करेगी.’

पार्टी मुझे जो भी पद देगी वो मुझे कुबूल होगा : गहलोत

अशोक गहलोत ने विधायक दल की बैठक से पहले कहा है कि पार्टी के सभी नेताओं को आलाकमान का फैसला मानना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि पार्टी मुझे जो भी पद देगी वो मुझे कुबूल होगा. सीएम का नाम दोपहर बाद तक तय हो जाएगा. अशोक गहलोत ने ज़ी मीडिया से खास बातचीत में कहा ‘यह जनादेश बीजेपी के कुशासन के खिलाफ है. जनता इनके झूठे वादों और जुमलों को समझ चुकी है. यह परिणाम लोकसभा चुनाव की दिशा तय कर रहे हैं. विधायक दल की बैठक में फैसला तय होगा. सबसे सहमति के बाद ही लिया जाएगा निर्णय.

Back to top button