मशहूर ग्रम्पी नाम की बिल्ली की मौत , 15 लाख से ज्यादा थे फॉलोअर्स   

 

दुनिया की एक बेहद मशहूर बिल्ली की मौत हो गई है. ग्रम्पी नाम की बिल्ली इतनी अधिक मशहूर थी कि ट्विटर पर उसके 15 लाख से  अधिक फॉलोअर्स   थे. एरिजोना के रहने वाली मालिकन ने सोशल मीडिया पर बिल्ली की मौत की पुष्टि की है. 

 

 

इंटरनेट पर सनसनी मचाने वाली बिल्ली की मौत, 700 करोड़ रुपये थी संपत्ति!
इस बिल्ली को लेकर इंटरनेट पर काफी मीम बनाए गए, किताब लिखी गई और मूवी भी बनाई गई. बिल्ली की उम्र 7 साल थी. पहली बार 2012 में एक यूट्यूब वीडियो की वजह से बिल्ली फेमस हुई थी. 
  • इंटरनेट पर सनसनी मचाने वाली बिल्ली की मौत, 700 करोड़ रुपये थी संपत्ति!
    2012 में ग्रम्पी के वीडियो को डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों ने देखा था. बिल्ली की वजह से मालकिन तबाथा बुंदसेन अरबों रुपये की मालिक हो गई थी. बिल्ली का असल नाम टार्डर सॉस था, लेकिन वह ग्रम्पी कैट के रूप में फेमस थी. बिल्ली के पास मौजूद संपत्ति करीब 700 करोड़ की मानी जाती रही है.
    • इंटरनेट पर सनसनी मचाने वाली बिल्ली की मौत, 700 करोड़ रुपये थी संपत्ति!
      सोशल मीडिया पर काफी संख्या में लोगों ने बिल्ली को श्रद्धांजलि दी है. बिल्ली को बड़े डॉक्टर से इलाज कराया जा रहा था, लेकिन एक इंफेक्शन की वजह से 14 मई को उसकी मौत हो गई.
      इंटरनेट पर सनसनी मचाने वाली बिल्ली की मौत, 700 करोड़ रुपये थी संपत्ति!

      सोशल मीडिया पर कई लोगों ने बिल्ली के साथ फोटोज पोस्ट किए और भावुक संदेश लिखे. कई लोगों ने बिल्ली को सुपर क्यूट बताया. फेसबुक पर बिल्ली के 85 लाख और इंस्टाग्राम पर 25 लाख फैन्स थे. 

 

Back to top button