भीषण गर्मी के चलते आठवीं तक के स्कूल 6 मई से बंद

51856772लखनऊ: लखनऊ जिला प्रशासन ने भीषण गर्मी और तेज धूप के चलते छह मई के बाद से कक्षा आठ तक के स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सोमवार से छह मई तक नर्सरी से 8वीं तक की कक्षाएं सुबह 7 से 11 बजे तक ही चलेंगी।

जिलाधिकारी की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक, सोमवार से नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक ही चलेंगी। साथ ही 20 मई के बाद इनमें भी ग्रीष्मकालीन अवकाश हो जाएगा। जिलाधिकारी राजशेखर की ओर जारी निर्देशों में कहा गया है कि निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए।

जिन स्कूलों में 20 मई के बाद नौवीं से 12वीं तक की परीक्षाएं या होम एग्जाम होने हैं, उन स्कूलों को हालांकि खोलने की अनुमति दी गई है। मगर इस स्थिति में भी स्कूलों को 27 मई तक परीक्षाएं खत्म करके स्कूल बंद करने होंगे। जिला प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया है कि प्रचंड गर्मी को देखते हुए स्कूलों में बच्चों की सेहत व सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए। जब तक स्कूल खुल रहे हैं, वहां पीने का पानी, पंखे और छाया वाली जगह पर प्रार्थना आदि की व्यवस्था की जाए।

Back to top button