Ziox ने लांच किया सबसे सस्ता स्मार्टफ़ोन, कीमत सिर्फ 2000

न्यू दिल्ली । आज कल बाजार में हर रोज कोई ना कोई नया फ़ोन आ रहे हैं। इसी को देखते हुए अभी हाल ही में Ziox ने अपने दो नए फीचर वाले फोन Ziox Z6 और Z7 को लांच की है। कंपनी ने बताया है कि इन दोनों स्मार्टफोन कि कीमत 2043 रुपए निर्धारित की गयी है । वहीँ Z6 फीचर वाले फोन आपको गोल्ड ब्लैक, ब्लैक-गोल्ड, वाइट-गोल्ड और ब्लैक-सिल्वर में मिलेंगे, जबकि Z7 ब्लैक , ग्रे और गोल्ड कलर में बाजार में उपलब्ध कराया गया है।

Ziox ने लांच किया सबसे सस्ता स्मार्टफ़ोन, कीमत सिर्फ 2000Ziox ने लांच किया नया फ़ोन

अगर हम इस फोन की बात करे तो, इसमें 2।4 की डिस्प्ले के साथ 1450 mAh बैटरी दी गई है। इन दोनों फोन में एस डी कार्ड के जरिए 16GB तक मैमोरी को बढ़ा सकते है। इनमे Z6 फोन SOS फीचर के साथ आया है जिससे इमरजेंसी के समय में कॉल और एसएमएस कर सकेंगे, जबकि Z7 फीचर फोन्स में से ऐसा पहला हैंडसेट है जो लोकल भाषाओं के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं का भी समर्थन करता है।

इसके अलावा, इन दोनों फीचर फोन्स में डुअल सिम, वायरलेस एफएम, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, डिजिटल कैमरा, मोबाइल ट्रैकर, टॉर्च, जीपीआरएस, इंटरनेट और ब्लूटूथ जैसे फीचर शामिल है।

 
Back to top button