सुप्रीम कोर्ट ने रेलवे के ‘कवच’ सहित सुरक्षा उपायों की सराहना

सुप्रीम कोर्ट ने ट्रेन दुर्घटनाएं रोकने के लिए ‘कवच’ प्रणाली के इस्तेमाल सहित भारतीय रेल की ओर से उठाए गए कदमों की सोमवार को सराहना की। रेलवे के अनुसार, ‘कवच’ प्रणाली ट्रेनों की टक्कर होने से रोकने का काम करती है। जिन रेल मार्गों पर इसे लगाया गया है, उन पर ‘सिग्नल’ का उल्लंघन करने पर ट्रेन खुद ही रुक जाती है।

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने उस याचिका का निस्तारण कर दिया, जिसमें यात्री सुरक्षा के मुद्दे उठाए गए थे। इससे पहले, शीर्ष अदालत ने दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षित यात्रा को बढ़ावा देने के लिए रेलवे द्वारा किए गए कई उपायों पर गौर किया।

कोर्ट ने अटार्नी जनरल आर. वेंकटरमणी द्वारा दाखिल स्थिति रिपोर्ट पर गौर करते हुए कहा, ‘हम रेलवे द्वारा किए गए उपायों की सराहना करते हैं।’याचिकाकर्ता विशाल तिवारी द्वारा दो जनवरी को दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने ‘कवच’ प्रणाली सहित सुरक्षा उपायों, यात्रियों की सुरक्षा के लिए अब तक किए गए या केंद्र द्वारा प्रस्तावित उपायों के बारे में जानना चाहा था।

Back to top button