स्टेडियम में खिलाड़ियों ने कोच को मारी गोली

मेरठ। कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में कोचिंग दे रहे एथलेटिक्स कोच को दो खिलाड़ियों ने ही गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर बेखौफ हमलावर फरार हो गए। कोच की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

खरखौदा निवासी संदीप कुमार रंधावा स्टेडियम में संविदा पर एथलेटिक्स कोच हैं। गुरुवार को दो दिवसीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स गेम्स का मंडलीय ट्रायल प्रारंभ हुआ, जिसमें शाम करीब सवा छह बजे कोच खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस दौरान अंशुल व शेखर नाम के दो युवक पहुंचे। उनकी कोच से किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। करीब पांच मिनट कहासुनी के बाद एक युवक ने फायर झोंक दिया। पहली गोली कोच के सीने में जा लगी और दूसरी मिस हो गई। रंधावा लहूलुहान होकर गिर पड़े और दोनों युवक मवाना बस अड्डे की ओर भाग निकले।

अन्य खिलाड़ियों ने पुलिस को सूचित किया और घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां से आनंद अस्पताल में रेफर कर दिया गया। इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि अंशुल और शेखर दोनों बगैर पंजीकरण स्टेडियम में खेलने आते थे। कोच संदीप रंधावा विरोध करते थे तो उन्हें धमकी दी जाती थी। पूर्व में भी इसकी स्टेडियम अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी थी। दोनों युवक गुरुवार शाम भी स्टेडियम पहुंचे और शेखर ने गोली चला दी तथा अंशुल ने गाली-गलौच की। दोनों युवक एथलीट हैं।

दोनों आरोपितों पर मुकदमा दर्ज

पुलिस ने दोनों आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में कई जगह दबिश भी दी। पुलिस की कई टीम आरोपितों की खोजबीन कर रही हैं। एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने घटनास्थल का दौरा किया और अस्पताल में घायल का हाल जाना।

दोनों युवकों की कोच से कहासुनी हुई। इसके बाद एक युवक ने गोली मार दी। आरोपित बहुत जल्द दबोच लिए जाएंगे।

Back to top button