प. बंगाल उपचुनाव: विधानसभा सीट TMC ने जीती, उलुबेड़िया लोकसभा सीट पर आगे

पश्चिम बंगाल की लोकसभा सीट उलुबेड़िया और विधानसभा सीट नोआपाड़ा में हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। एएनआई के मुताबिक नोआपाड़ा सीट पर राज्य की सत्तारुढ़ पार्टी  तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उम्मीदवार सुनील सिंह ने 1 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है।

प. बंगाल उपचुनाववहीं उलुबेड़िया सीट पर भी टीएमसी आगे चल रही है और बता दें कि ये चुनावी जंग टीएमसी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के बीच है।

तृणमूल कांग्रेस ने उलुबेरिया सीट से अहमद की विधवा सजदा को उम्मीदवार बनाया है। जबकि वाम मोर्चा ने मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सबिरुद्दीन मोला को उम्मीदवार बनाया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर अनुपम मल्लिक लड़ रहे हैं और कांग्रेस की तरफ से मदस्सर हुसैन वारसी उम्मीदवार हैं।

बता दें कि नोआपाड़ा विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक मधुसूदन घोष और उलुबेरिया लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुल्तान अहमद के निधन के बाद खाली हो गई थी।

 
Back to top button