महावीर जयंती पर शशि थरूर हुए ट्रोल

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर पार्टी का जाना माना चेहरा है. कई मुद्दों पर उनकी राय लोगों को राय बनाने में मदद करती है. उनकी जानकारी और विषय पर पकड़ हमेशा से सुनने वालों को रुचिकर लगा करती है. ट्विटर पर काफी ऐक्टिव रहने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने गुरुवार को महावीर जयंती के मौके पर एक तस्वीर शेयर की और घिर गए. 

लोगों ने उन्हें यह कहते हुए ट्रोल करना शुरू कर दिया कि उन्होंने भगवान महावीर की जगह महात्मा बुद्ध की तस्वीर शेयर की है. विवाद बढ़ने के बाद शशि थरूर ने इस पर सफाई भी दी.

देश में ‘मन की बात’ के बाद लंदन में ‘भारत की बात, सबके साथ’

 

गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने हैपी महावीर जयंती लिखते हुए तस्वीर के साथ ट्वीट किया था.

कुछ यूजर्स ने इसे भगवान बुद्ध की तस्वीर बताते हुए शशि थरूर का ध्यान इस ओर दिलाया. उन्होंने कांग्रेस नेता को ट्रोल भी करना शुरू कर दिया था. 

थरूर ने गलती स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने एक मीडिया संस्थान की तस्वीर को शेयर किया था.
 
 
Back to top button