दिल्ली में 10 जून से शराब पर नहीं लगेगा 70 फीसदी कोरोना सेस: केजरीवाल सरकार

दिल्ली में 10 जून से शराब सस्ती हो जाएगी. दिल्ली सरकार 70 फीसदी कोरोना सेस वापस ले रही है. दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि शराब पर 5 फीसदी वैट बढ़ा दिया है. शराब के दाम पर अब 25 फीसदी वैट लगेगा. अब तक महज 20 फीसदी वैट शराब पर लागू होता था.

दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच शराब की दुकानों को खोलने का निर्णय लिखा गया था. इस दौरान शराब की दुकानों पर हजारों की भीड़ उमड़ती थी. इसे रोकने के लिए सरकार ने 70 फीसदी दामों में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया था.

दरअसल लॉकडाउन 3.0 के दौरान दिल्ली में शराब की बिक्री शुरू हुई थी. 4 मई को शराब की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ी थी. सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ीं. पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा.

इसके बाद केजरीवाल सरकार ने 5 मई से दिल्ली में शराब पर 70 फीसदी कोरोना सेस लगाने का फैसला किया. शराब पर कोरोना चार्ज लगाए जाने के बाद भी ठेकों पर कई दिनों तक भीड़ देखी गई.

सरकार को मजबूरन यह फैसला करना पड़ा.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कुछ अन्य फैसले किए हैं.

दिल्ली में सोमवार से धार्मिक स्थान, मॉल और रेस्त्रां खोल दिए जाएंगे. केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक अब सभी गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा.

हालांकि होटल और बैंकेट हॉल नहीं खोले जाएंगे क्योंकि ऐसा हो सकता है कि इन्हें अस्पतालों के साथ अटैच कर दिया जाए.

Back to top button