मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले को लेकर आपस में भिड़े राजद-जदयू

पटना। मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रूख दिखाया है और कांड की जांच की मॉनिटरिंग कोर्ट ही करेगी। इसके साथ ही कोर्ट ने मामले की मीडिया रिपोर्टिंग से भी रोक हटा दी है। सुप्रीम कोर्ट से मीडिया पर रोक हटाने के बाद सियासत शुरू हो गई है। 

राजद ने मामले पर एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राजद नेता विजय प्रकाश ने कहा है कि नीतीश कुमार की सरकार दोषियों को बचाने में जुटी है। इसके साथ ही उन्होंने सीबीआइ पर भी कई सवाल खड़े किये हैं। 

वहीं, राजद के आरोपों का जवाब देते हुए जदयू नेता संजय सिंह ने कहा है कि मीडिया से रोक हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया है। साथ ही कहा है कि हमारी सरकार ना किसी को बचाती है और ना ही किसी को फंसाती है। सीबीआइ की जांच पर पूरा भरोसा है और इस मामले में संलिप्त लोगों को कड़ी सजा मिलेगी। 

बता दें कि मामले के खुलासे के बाद विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर थीं जिसके बाद बिहार सरकार ने इस कांड की जांच सीबीआइ को सौंप दी थी। 

Back to top button