भारत और अमेरिका की सेना ने शुरू किया ‘युद्ध अभ्यास 2017’

नई दिल्ली: भारत और अमेरिका की सेना ने आज वाशिंगटन में एक अड्डे पर संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास शुरू किया. यह अभ्यास उग्रवाद निरोधक और आतंकवाद निरोधी अभियानों में रणनीतिक कौशल को प्रखर बनाने के लिये किया जा रहा है.

संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास 2017’ में अमेरिकी सेना की ओर से 20 इन्फैन्ट्री रेजीमेंट की पांचवीं इन्फैन्ट्री बटालियन की तरफ से प्रतिनिधित्व देखने को मिला जबकि भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व सूर्य कमान से गोरखा राइफल्स के सैनिकों ने किया.

अलवर सांसद महंत चांदनाथ नहीं रहे, राजस्थान सहित हरियाणा और दिल्ली में शोक

दो सप्ताह तक चलने वाले युद्धाभ्यास के दौरान दोनों देशों के सैनिक संयुक्त ब्रिगेड मुख्यालय के तहत उग्रवाद निरोध एवं आतंकवाद निरोधक अभियानों में अपने रणनीतिक कौशल को प्रखर बनाएंगे.

Back to top button