भारतीय राजदूत गौतम बंबावले ने कहा- अपने मतभेदों को दूर करेंगे भारत और चीन

एक साथ प्रगति और समृद्धि हासिल करने के लिए भारत और चीन अपने मतभेदों को दूर करेंगे। यह बात चीन में भारतीय राजदूत गौतम बंबावले ने यह बात कही। उनका यह बयान इस हफ्ते होने वाले शंघाई सहयोग सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच होने वाली मुलाकात से पहले आया है।भारतीय राजदूत गौतम बंबावले ने कहा- अपने मतभेदों को दूर करेंगे भारत और चीन

बंबावले ने कहा कि निश्चित तौर पर हमारे बीच कुछ मतभेद हैं लेकिन वे उन मतभेदों को दूर करेंगे ताकि दोनों देश एक साथ प्रगति और समृद्धि हासिल कर सकें। हम एक-दूसरे से दूर नहीं जा रहे हैं। उन्होंने चीन में भारतीय फिल्मों की सफलता पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के लोगों के बीच ऐसे और भी आदान-प्रदान होने चाहिए।

इसमें एक महत्वपूर्ण बात है कि भारतीय फिल्में देखने से चीनी लोग भारतीयों को अच्छे से समझ पाएंगे जिससे दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी विश्वास बढ़ेगा। हम भी अपने यहां अधिक चीनी फिल्में चाहते हैं ताकि चीन को अच्छे से समझ सकें।

Back to top button