FTII छात्रों की भूख हड़ताल खत्म, सरकार करेगी बात

ftii-1-1-1-557bf89076b9d_exlstभारतीय फिल्म एंव टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के आंदोलनकारी छात्रों ने भूख हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी है। सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय ने छात्रों के पत्र का जवाब देते हुए नए सिरे से बातचीत करने की बात कही है।

मंगलवार को सरकार छात्रों से वार्ता करेगी। इस बावत मंत्रालय ने आंदोलन कर रहे छात्रों के पत्र का जवाब भेजा है। मंत्रालय के जवाब के बाद संस्‍थान के छात्रों ने फिलहाल भूख हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया है। दरअसल छात्र एफटीआईआई के अध्यक्ष पद से अभिनेता गजेंद्र चौहान को हटाने की मांग को लेकर बीते कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं।

 
 बीते 108 दिन से आंदोलन और भूख हड़ताल कर रहे एफटीआईआई के छात्रों ने रविवार को भूख हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की। संस्‍थान के तीन छात्रों ने भूख हड़ताल वापस ले ली है।

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे एफटीआईआई स्टूडेंट्स एसोसिएशन के छात्र रंजीत नयर ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव के.संजय मूर्ति ने छात्रों के पत्र का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने छात्रों को मंगलवार को 11 बजे मुम्बई के फिल्म प्रभाग में वार्ता के लिए बुलाया।

एफटीआईआई एसो‌सिएशन के छात्र रंजीत नयर ने बताया कि संयुक्त सचिव के.संजय मूर्ति सरकार के सूचना एंव प्रसारण मंत्रायलय की ओर से प्रतिनधित्व करेंगे।

Back to top button