चेतेश्वर पुजारा का सबसे धीमा पचासा, खाता खोलने के लिए खेल डाली 53 गेंदे

भारत और साउथ अफ्रीका के तीसरा टेस्ट मैच आज खेला जा रहा है. जहाँ इस मैच में भारत ने अपनी टीम में दो बड़े बदलाव किये. टीम में आज रोहित और अश्विन की जगह भुवी और रहाणे को मौका मिला. वही आज भारतीय टीम के बल्लेबाज़ भी कुछ ख़ास नही कर पाए और सिर्फ 187 रन पर ही आल आउट हो गए.

चेतेश्वर पुजारा का सबसे धीमा पचासा, खाता खोलने के ली खेल डाली 53 गेंदे

पुजारा ने खेली मैराथन पारी

चेतेश्वर पुजारा ने जोहान्सबर्ग की मुश्किल पिच पर शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. ये उनके टेस्ट करियर का सबसे धीमा पचासा था। चेतेश्वर पुजारा ने 179 गेंदों में 50 रन बनाए और उन्होंने अपना अर्धशतक 173 गेंदों में पूरा किया। पुजारा ने अपनी पारी में 8 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 27.93 रहा। वही उनकी पारी की खास बात ये भी थी कि उन्हें अपना खाता खोलने में 53 गेंदें लग गई। वही आपको बता दें इससे पहले चेतेश्वर पुजारा ने अपना सबसे धीमा अर्धशतक रांची में साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 155 गेंदों में बनाया था।
ये अब तक सबसे कठिन पारी थी

इन भारतीय क्रिकेटर्स ने शादी-शुदा महिलाओं से की शादी, जानिए आज कैसी हैं इनकी जिंदगी

अपनी इस पारी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, कि “ये अब तक की सबसे कठिन विकेट था, जिस पर मैंने बल्लेबाज़ी की है.मुझे रन बनाने के लिए काफी कठिन मेहनत करनी पड़ी है. मुझे लगता है हमने अच्छी बल्लेबाज़ी की है. हमारे पास स्कोर बोर्ड पर अच्छे खासे रन है, हम उन्हें आउट कर सकते है.”

वही आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि “इस विकेट पर काफी ज्यादा स्विंग थी. ये विकेट केपटाउन से काफी अलग था. मेरे और कोहली के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई थी. इस दौरान हम भी स्विंग से परेशान हुए थे. अगर हम सही से गेंदबाज़ी करते है तो उनके लिए काफी मुश्किल हो सकता है. वही टीम के स्कोर को लेकर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये और पिच के हिसाब से 300 रन है. अगर हम अच्छी गेंदबाज़ी करते है तो हम मैच में बने रह सकते है.”

Back to top button