राजस्थान: हल्की बारिश ने चिलचिलाती गर्मी से दी राहत

राजस्थान के कई जिलों में फिर से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है। कई जगहों पर हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। इसी के चलते आज प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार आज राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

प्रदेश में कई जगहों पर हुई हल्की बारिश और ठंडी हवाओं की वजह से मौसम सुहाना बना हुआ है। 4 मई को प्रदेश के पांच जिलों में बारिश होने की संभावना है। ऐसे में प्रदेश का मौसम फिलहाल सुहावना बने रहने की उम्मीद है। पिछले तीन दिन से प्रदेश के अधिकतर जिलों का अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर नहीं पहुंचा है।

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आज और कल में जोधपुर और बीकानेर में हल्की बारिश की संभावना है। एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते जोधपुर-बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

राज्य के प्रमुख जिलों में अधिकतम तापमान अजमेर 38.8, भीलवाड़ा 39.6, भरतपुर 39.0, अलवर 39.2, जयपुर 38.7, सीकर 37.5, कोटा 41.0, बाड़मेर 41.2, जैसलमेर 42.1, जोधपुर 40.1, बीकानेर 40.0, चूरू 39.0, श्रीगंगानगर 37.6, धौलपुर 39.9, डूंगरपुर 40.9, जालौर 41.4, सिरोही 40.0, करौली 40.3 डिग्री दर्ज किया गया।

Back to top button