जालंधर में  पेट्रोल-डीजल को लेकर बड़ा ऐलान, पढ़े पूरी खबर

जालंधर,: जिले में मतदाताओं को मतदान करने को प्रोत्साहित कर वोट प्रतिशतता को 70 फीसदी से पार करने के लिए शुरू की गई नई पहल से ज़िले के पैट्रोल पंपों की तरफ से लोकसभा मतदान दौरान ज़िला प्रशासन के साथ हिस्सेदारी की गई है, जिसके अंतर्गत वोटों वाले दिन तेल के रेट पर छूट देने का ऐलान किया गया है।

ज़िला चुनाव अधिकारी डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि अमर हाईवे फीलिंग स्टेशन परागपुर, अमर हाईवे फीलिंग स्टेशन करतारपुर और रक्खा फीलिंग स्टेशन सूरानस्सी द्वारा वोटरों को 1 जून को मतदान वाले दिन विशेष छूट देने का ऐलान किया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान वाले वाले दिन अपनी उंगली पर वोट डालने का निशान दिखाकर पैट्रोल और डीज़ल पर 2 रुपए प्रति लीटर और 5 रुपए एक्स पी. 100 पैट्रोल पर छूट का लाभ प्राप्त कर सकते है। डा. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि स्वै-इच्छुक तौर पर व्यापारिक भाईचारे की यह बड़ी पहल ज़िले में 70 प्रतिशत से अधिक वोटिंग के लक्ष्य को प्राप्त करने में मददगार साबित होगी।

Back to top button