BSF ने आतंकियों को हथियार मुहैया कराने वाले चार तस्‍करों को किया गिरफ्तार

जम्‍मू-कश्‍मीर में सक्रिय आतंकियों को अत्‍याधुनिक हथियार मुहैया कराने वाले चार तस्‍करों को बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा के करीब से गिरफ्तार किया है. ये चारों तस्‍कर पाकिस्‍तान से मिलने वाले हथियारों को पहले लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) से तस्‍करी के जरिए भारतीय सीमा में लाते थे. जिसके बाद, इन हथियारों को जम्‍मू-कश्‍मीर में सक्रिय आतंकियों तक पहुंचाया जाता था. बीएसएफ ने इन चारों तस्‍करों के कब्‍जे से 2 एके-56 राइफल और इन राइफलों की 2 मैगजीन बरामद की है.

भारत-दक्षिण कोरिया के बीच व्यापार व वाणिज्य समझौतों पर हुआ करार

बीएसएफ के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, चारों तस्‍कर हथियारों के अलावा मादक पदार्थों की तस्‍करी भी करते थे. इनके कब्‍जे से हथियारों के साथ 12 किलो ब्राउन सुगर भी बरामद किया है. जिसकी अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कीमत करीब 36 करोड़ रुपए आंकी गई है. इसके अलावा, इनके कब्‍जे से चार मोबाइल फोन और  11,130 रुपए भी बरामद किए गए हैं. बीएसएफ ने तस्‍करी के लिए इस्‍तेमाल की जाने वाले दो टाटा सुमो गाडि़यों को भी जब्‍त किया है. बीएसएफ के अनुसार, पाकिस्‍तान में सक्रिय आतंकी संगठनों के इशारे पर काम करने वाले चारों तस्‍कर जम्‍मू-कश्‍मीर के कुपवाड़ा के रहने वाले हैं.

 

Back to top button