फिलीपींस की राजधानी मनीला में हुआ ट्रैनिंग हेलीकॉप्टर क्रैश

फिलीपींस की राजधानी मनीला में एक ट्रैनिंग हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। यह घटना तब हुआ जब नौसेना के दो पायलट ट्रैनिंग हेलीकॉप्टर में सवार थे। फिलीपींस नौसेना का यह ट्रैनिंग हेलीकॉप्टर गुरुवार को राजधानी के दक्षिण में एक शहर के सार्वजनिक बाजार के पास घास वाले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में सवार दो पायलटों की मौत हो गई। सेना और पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारियों ने मनीला के दक्षिण में कैविटे शहर में रॉबिन्सन R22 हेलीकॉप्टर की दुर्घटना में जमीन पर किसी के घायल होने की सूचना नहीं दी है।

दोनों पायलटों की अस्पताल में हुई मौत
यह तुरंत पता नहीं चला कि दुर्घटना का कारण क्या था लेकिन सैन्य प्रवक्ता कर्नल फ्रांसेल पाडिला ने कहा कि दोनों पायलटों ने आपातकालीन प्रक्रियाओं को जब कर रहे थे तभी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पाडिला ने कहा कि दोनों पायलट घायल हो गए लेकिन बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

Back to top button