INDvAUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 साल से अजेय है भारत, बदले को बेकरार कंगारू

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली बार कोई द्विपक्षीय टी-20 सीरीज 11 साल पहले हारी थी। जब 2008 में ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में भारत को 1-0 से हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 1-0 से जीती थी। अब 24 फरवरी यानी रविवार से शुरू हो रहे दो मैच की टी-20 सीरीज को जीतकर भारतीय टीम अपने इस विजयी रथ को बरकरार रखना चाहेगी।INDvAUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 साल से अजेय है भारत, बदले को बेकरार कंगारू

विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले इस पहले टी-20 के लिए ऑस्ट्रेलिया भी पूरी तरह तैयार है। हैदराबाद में चल रहे प्रैक्टिस सेशन में कंगारू जमकर पसीना बहा रहे हैं। आरोन फिंच की अगुवाई वाली टीम में ऐसे कई खिलाड़ी मौजूद हैं, जो पलटवार का माद्दा रखते हैं।

इन दोनों देशों के बीच अब तक 7 टी-20 सीरीज खेली गई, जिसमें से 3 सीरीज टीम इंडिया ने जीती और ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ एक ही सीरीज में जीत नसीब हुई, वहीं 3 सीरीज ड्रॉ रहीं।

अब तक भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टी-20 सीरीज के नतीजे

1. ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा – 1 मैच की टी-20 सीरीज 2007 – भारत 1-0 से जीता

2. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा – 1 मैच की टी-20 सीरीज 2008 – ऑस्ट्रेलिया 1-0 से जीता

3. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा – 2 मैचों की टी-20 सीरीज 2011 – सीरीज 1-1 से ड्रॉ

4. ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा – 1 मैच की टी-20 सीरीज 2013 – भारत 1-0 से जीता

5. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा – 3 मैचों की टी-20 सीरीज 2016 – भारत 3-0 से जीता

6. ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा – 3 मैच की टी-20 सीरीज 2017 – सीरीज 1-1 से ड्रॉ

7. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा – 3 मैच की टी-20 सीरीज 2018 – सीरीज 1-1 से ड्रॉ

Back to top button