अवैध खनन को लेकर विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा

अवैध खनन को लेकर भाजपा विधायक जितेंद्र गेहलोत ने अपनी ही सरकार को घेरा है। आलोट में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में गेहलोत ने कहा कि नागेश्वर रोड स्थित शिप्रा पुल के आसपास अवैध खनन कर पुल की नींव को कमजोर कि या जा रहा है। मैंने इस संबंध में कलेक्टर और एसपी से भी चर्चा की है। प्रदेश में जब अवैध खनन के मामले में पत्रकार समाचार पत्र में लिखता है तो उसे रौंदा दिया जाता है। प्रदेश में भू-माफिया सक्रिय हैं। रीवा, सतना, ग्वालियर क्षेत्रों में ऐसे हालात हैं। आंबेडकर भवन में भारतीय पत्रकार संघ की जिला स्तरीय कार्यशाला में गेहलोत मुख्य अतिथि थे।अवैध खनन को लेकर विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा

11 अगस्त को हुआ था लोकार्पण

नागेश्वर रोड स्थित शिप्रा नदी पर 11 अगस्त को 15 करोड़ 78 लाख रुपए से बने करीब आधा कि मी लंबे शिप्रा राम सेतु पुल का लोकार्पण कें द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत और प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह, प्रभारी मंत्री दीपक जोशी आदि ने कि या था। उल्लेखनीय है कि आलोट, ताल क्षेत्र में रेत खनन को लेकर कई बार प्रशासकीय अमले पर हमले की घटनाएं भी हुई हैं।

Back to top button