गूगल प्ले स्टोर में भी छिपा हो सकता है स्मार्टफोन को डैमेज करने वाला मालवेयर!

टेक्नोलॉजी जितनी तेजी से अपडेट हो रही है, उससे जुड़े खतरे भी साथ-साथ उतनी ही तेजी से पैर पसार रहे हैं. क्या आपको पता है कि आप स्मार्टफोन में जोगूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करते हैं, उसमें मालवेयर भी छिपा हो सकता है. यह आपके स्मार्टफोन को डैमेज कर सकता है, यानी नुकसान भी पहुंचा सकता है. एंटीवायरस समाधान प्रदान करने वाली कंपनी क्विक हील के लैब में हाल में हुए शोध में इसका खुलासा हुआ है. क्विक हील ने पाया कि गूगल प्ले स्टोर में मालवेयर छिपे थे. गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे मालवेयर 50 हजार से भी अधिक बार डाउनलोड किए जा चुके होते हैं. क्विक हील ने इसकी सूचना गूगल को भी दी है और प्ले स्टोर से इन मालवेयर को हटाया है.

मालवेयर ऐप्लीकेशन को ऐसे uninstall करें

-सेटिंग में ऐप मैनेजर में जाएं
-फर्जी गूगल प्ले स्टोर का पता करें और उसे अनस्टॉल करें
-अगर आप अब भी उलझन में हैं तो बेहतर यह होगा कि इसके लिए आप मोबाइल एंटीवायरस का इस्तेमाल करें. एंटीवायरस ऐसे मालवेयर का पता लगाता है और आपको इसे अनस्टॉल करने के संकेत देता है.

Back to top button