टीम इंडिया में बुमराह की जगह मिली इस गेंदबाज को मिली जगह..

टीम इंडिया मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ 3 जुलाई से टी-20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज से पहले भारत और आयरलैंड के बीच दो टी-20 मैच खेले गए, जिसमें भारत के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए. इस वजह से वो इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज में नहीं खेल पायेंगे. इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर भी चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं. इस वजह से चयनकर्ताओं ने क्रुणाल पांड्या, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को टीम में शामिल किया.

आयरलैंड सीरीज के लंबे समय बाद मिले विराट और अनुष्का, सबके सामने कार में ही करने लगे ये सब, तस्वीरे वायरल

दरअसल आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में बुमराह को एक कैच पकड़ते अंगूठे में चोट लग गयी. इसकी वजह से वो इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में नहीं खेल पायेंगे. उनकी गैर मौजूदगी में टी-20 सीरीज के लिए दीपक चाहर को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. वहीं दूसरी युवा गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे. इस वजह से अब सीरीज से बाहर हो गए हैं. सुंदर की जगह टी-20 मुकाबलों के लिए क्रुणाल पांड्या को मौका दिया गया. वहीं वनडे मैचों के लिए अक्षर पटेल को शामिल किया गया.

Back to top button