अभी अभी : भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ TVS अपाचे RTR 180 का रेस एडिशन

 नई दिल्ली । टीवीएस मोटर ने अपाचे RTR 180 का रेस एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 83,233 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। नई अपाचे सिर्फ पर्ल व्हाइट कलर के साथ रेस इंस्पायर्ड ग्राफिक्स के साथ उपल्बध होगी। इसके साथ ही इस बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड दिए जाएंगे। दूसरे फीचर्स के तौर पर बाइक के फ्यूल टैंक पर 3D TVS लोगो के साथ रिम पर TVS रेसिंग ब्रांडेड स्टिकर्स दिए जाएंगे।अभी अभी : भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ TVS अपाचे RTR 180 का रेस एडिशन

TVS RTR 180 रेस एडिशन में फ्यूल टैंक पर फॉक्स कार्बन फाइबर बॉडी पैनल दिए जाएंगे। इसके अलावा बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाएगा जो कि ब्लू बैकलाइट के साथ है। इंस्ट्रूमेंट कंसोल स्पीड और लैप टाइमर जैसी इंफोर्मेशन देगा। इसके साथ ही 0-60 kmph की स्पीड रिकॉर्ड करेगी। इसके साथ ही सर्विस इंडीकेटर के साथ दूसरे इंफोर्मेश डिसप्ले पर दिखाई देंगी।अभी अभी : भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ TVS अपाचे RTR 180 का रेस एडिशन

अपाचे RTR 180 में मौजूदा मॉडल वाला ही इंजन दिया जाएगा। इसमें 177.4cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा, जो 8,500 rpm पर 16.4bhp की पावर और 6,500 rpm पर 15.5 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। अपाचे RTR 180 की रफ्तार 0-60 kmph रफ्तार पकड़ने में 5 सेकंड़ से कम वक्त लगता है। TVS ने दावा किया है कि 180cc सेगमेंट में अपाचे RTR 180 की पावर-टू-वेट रेश्यो दूसरी बाइक्स के मुकाबले सबसे ज्यादा है।

बजाज पल्सर 180 से होगा मुकाबला:

TVS अपाचे RTR 180 रेस एडिशन का मुकाबला बजाज पल्सर 180 से होगा। पल्सर 180 की कीमत 82,650 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। इस बाइक में 178.6cc का सिंगल सिलेंडर 4 वाल्व इंजन दिया गया है। यह इंजन 8500 rpm पर 16.78 bhp की पावर और 6500 rpm पर 14.22 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Back to top button