10,999 रुपये में 4 कैमरे वाले इस फोन में भी काम करेगा फेस अनलॉक

पिछले साल तक स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर का ट्रेंड था और अब यही ट्रेंड फेस अनलॉक फीचर की ओर मूव कर रहा है। अब तो 10-15 हजार रुपये वाले स्मार्टफोन में भी फेस आईडी मिलने लगी है। इसी साल भारत में लॉन्च हुए हॉनर के Honor 9 Lite के लिए नया अपडेट जारी किया है जिसके बाद हॉनर 9 लाइट के यूजर्स भी फेस अनलॉक फीचर का आनंद ले सकेंगे और कैमरे के सामने चेहर देखकर फोन को अनलॉक कर सकेंगे। सभी यूजर्स को यह अपडेट 5 मार्च 2018 तक मिल जाएगा। साथ ही आप फोन की सेटिंग्स में System updates चेक कर सकते हैं।

10,999 रुपये में 4 कैमरे वाले इस फोन में भी काम करेगा फेस अनलॉकइस फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड 8.0 ओरियो, 5.65 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। वहीं इस फोन में कंपनी का हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर है। यह फोन 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज के वेरियंट में मिलेगा। फोन के स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 2 रियर और 2 फ्रंट कैमरे हैं। रियर पैनल पर 13+2 मेगापिक्सल और फ्रंट में भी 13+2 मेगापिक्सल के कैमरे हैं। कैमरे में 3डी ब्यूटी, बोकेह इफेक्ट (बैकग्राउंड), पैनोरमा जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा फोन में 3000 एममएएच की बैटरी, 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5 एमएम का ऑडियो जैक है। भारत में इस फोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है।

Back to top button